737 मैक्स सीरीज विमानों का निर्माण कौनसी कंपनी करती है?

Which company makes the 737 MAX series of aircraft?

(A) एयरबस
(B) बोईंग
(C) एटीआर
(D) एम्ब्रेयर

today-kbc-question
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 15

Answer : बोईंग (Boeing)

737 मैक्स सीरीज विमानों का निर्माण बोईंग (Boeing) कंपनी करती है। 737 मैक्स सीरीज के विमानों का इंजन काफी बड़ा और शोर भी कम करता है। साथ ही ईंधन की बचत भी करता है। इसी वजह से दुनिया भर में इसकी मांग काफी ज्यादा है। बोइंग से मिली सूचना के अनुसार, मौजूदा समय में मैक्स 8 समेत 737 मैक्स के करीब 350 विमान दुनिया भर में इस्तेमाल हो रहे हैं। बोइंग के 737 मैक्स विमान की दुनिया भर में काफी मांग है। 31 जनवरी, 2019 तक कंपनी को 4,661 विमानों का ऑर्डर मिल चुका है।

केबीसी के 11वें सीजन की शुरूआत के बाद यह 15वां और आखिरी सवाल है। जो 14 मई की रात 9 बजे पूछा गया है। जिसका जवाब अगले दिन यानि 16 मई की रात 9 बजें तक देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है। इसके बाद अगर आप सिलेक्ट होते हैं तो आपकी डिटेल्स मांगी जाती हैं। अगर आप सिस्टम में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 17 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 737 Max Series Viman Ka Nirman Konsi Company Karti Hai