7 वर्षीय युद्ध किन दो देशों के बीच हुआ था?

(A) टर्की और ऑस्ट्रिया
(B) इंग्लैंड और फ्रांस
(C) फिलिस्तीन और इजराइल
(D) जर्मनी और रूस

Answer : इंग्लैंड और फ्रांस

Explanation : 7 वर्षीय युद्ध दो देशों इंग्लैंड और फ्रांस के बीच हुआ था। उपनिवेश के लिए जो संघर्ष हुआ, उसकी अंतिम कडी विश्वव्यापी सप्तवर्षीय (Seven Years' War) एक विश्वयुद्ध था जो 1754 तथा 1763 के बीच लड़ा गया युद्ध था, जो कि मध्य यूरोपीय देशों के अतिरिक्त इंग्लैंड और फ्रांस के बीच यूरोप, अमेरिका और भारत में लड़ा गया था। भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में इसे तृतीय कर्नाटक युद्ध (Third Carnatic War / 1757–63) कहते हैं। विश्व के दूसरे क्षेत्रों में इसे 'द फ्रेंच ऐण्ड इण्डियन वार' (उत्तरी अमेरिका, 1754–63); मॉमेरियन वार (स्वीडेन तथा प्रुसिया, 1757–62); तृतीय सिलेसियन युद्ध (प्रुसिया तथा आस्ट्रिया, 1756–63) आदि के नाम से जाना जाता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 7 Varshiy Yudh Kin Do Deshon Ke Beech Hua Tha