53 (Fifty Three) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) तिरपन
(B) चौवन
(C) अड़सठ
(D) अठत्तर

Answer : तिरपन (Tirpan)

53 (Fifty Three) को हिंदी में तिरपन (Tirpan) कहते हैं। यानि जो पचास से तीन अधिक हो। 53 एक विषम संख्या है। गणित में विषम (odd) अंक ऐसे अंकों को कहा जाता है, जो 2 संख्या से विभाज्य नहीं होते, जैसे 1, 3, 5, 7, 9 इत्यादि। ठीक इसके विपरीत सम (even) ऐसी संख्याओं को कहा जाता है जो 2 संख्या से पूरी तरह विभाज्य हो जाये। उदाहरण के तौर पर 0, 2, 4, 6, 8 संख्या इत्यादि। दूसरे शब्दों में सभी सम अंक 2 के गुणज यानि मल्टिपल में होते हैं।
Tags : गणितीय पहेलियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 53 Ko Hindi Me Kya Kehte Hai