30 मई, 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति थे?

(A) जमनलाल बजाज
(B) तेज बहादुर सप्रू
(C) महात्मा गांधी
(D) रवींद्रनाथ टैगोर

Question Asked : UPPSC 2001

Answer : रवींद्रनाथ टैगोर

30 मई, 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति रवींद्रनाथ टैगोर थे। जलियांवाला बाग (13 अप्रैल, 1919) हत्याकांड के विरोध में रवींद्रनाथ टैगोर ने 'नाइटहुड' की उपाधि (30 मई, 1919) वापस कर दी और सर शंर नायर ने गवर्नर जनरल की कार्यकारी परिषद् से इस्तीफा दे दिया। अंतत: इस जघन्य हत्यांकांड की जांच के लिए 19 अक्टूबर, 1919 को हंटर आयोेग गठित किया गया। रवींद्रनाथ टैगोर की काव्यरचना गीतांजलि के लिये उन्हे वर्ष 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 30 May 1919 Ko Apna Alankaran Bharat Sarkar Ko Lautane Wale Vyakti The