1973-74 के बजट को काला बजट क्यों कहा जाता है?

(A) विदेशी मुद्रा भंडार में कमी से
(B) सेना का अधिक बजट से
(C) बजटीय घाटा बढ़ जाने से
(D) पाकिस्तान की नीति के कारण

Answer : बजटीय घाटा बढ़ जाने से

Explanation : भारत पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में हुए युद्ध में भारत की जीत के बाद भी भारत की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। इसके साथ ही खराब मानसून के कारण देश के अधिकांश खेतिहर हिस्सों में सूखा पड़ गया, जिसका खाद्यान्न उत्पादन पर बुरा असर पड़ा। उस समय देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और वित्त मंत्री यशवंत राव चव्हाण थे। सरकार के काफी प्रयास की बाद भी खर्च का ग्राफ कमाई से कही ज्यादा हो गया, मसलन एक लाख रुपये कमाई तो खर्चा डेढ़-दो लाख। जीडीपी आधा प्रतिशत के करीब रह जाने से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई थी। इस तरह 1973/74 का केंद्रीय बजट प्रस्तुत करते समय वित्त मंत्री को काला बजट प्रस्तुत करना पड़ा। 550 करोड़ रुपये के घाटे का बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री ने माना था कि सूखे के कारण उत्पन्न हालात और खाद्यान्न उत्पादन में कमी के कारण बजटीय घाटा बढ़ गया है, इसलिए ब्लैक बजट की स्थिति आई है। आजादी के बाद यह पहला और आखिरी ब्लैक बजट बताया जाता है। जिसे तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंतराव बी चव्हाण ने 28 फरवरी 1973 को पेश किया था। सनद रहे कि जब सरकार की आय से ज्यादा व्यय होता है तो सरकार को बजट में मजबूरीवश कटौती करनी पड़ती है, ऐसे बजट को ही ब्लैक बजट कहा जाता है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1973 74 Ke Budget Ko Kala Budget Kyon Kaha Jata Hai