1931 में भारतवर्ष में पहली बोलने वाली फिल्म कौन-सी थी?

(A) शंकुतला
(B) इन्द्रसभा
(C) नीलकमल
(D) आलमआरा

Answer : आलमआरा

Explanation : 1931 में भारतवर्ष में पहली बोलने वाली फिल्म आलमआरा थी। आर्देशीर ईरानी द्वारा निर्देशित 1931 की आलमधारा (दुनिया का आभूषण) फिल्म भारत की पहली टॉकी (बोलती) फिल्म थी। यह 14 मार्च, 1931 को मुंबई में मैजेस्टिक सिनेमा में शुरु हुई। पहली बोलती फिल्म इतनी प्रसिद्ध हुई कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी थीं।
सामान्य ज्ञान General Knowledge GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1931 Mein Bharat Varsh Mein Paheli Bolne Wali Film Kaun Si Thi