1918 के अहमदाबाद मजदूर हड़ताल का नेतृत्व किसने किया?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) महात्मा गांधी
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

Answer : महात्मा गांधी

Explanation : 1918 के अहमदाबाद मजदूर हड़ताल का नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था। अहमदाबाद के मिल मजदूरों और मिल मालिकों के बीच फरवरी-मार्च 2018 को प्लेग बोनस को लेकर विवाद आरंभ हुआ। गांधीजी ने भारतीय कपड़ा मिल मालिकों से वार्ता की किंतु असफल रही। अतः गांधी जी के कहने पर मजदूर हड़ताल पर चले गए और उन्होंने 35% बोनस की मांग रखी जबकि मिल मासिक 20% बोनस देने को सहमत थे। इस आंदोलन के दौरान गांधी जी स्वयं अनशन पर बैठे और भूख हड़ताल की। मजबूर होकर मिलमालिकों ने समझौता किया और निर्णय एक ट्रिब्यूनल को सौंप दिया जिसने 35% बोनस देने का फैसला दिया और आंदोलन समाप्त हो गया। इस आंदोलन में एक मिल मालिक अम्बालाल साराभाई की बहन अनुसुइया बेन ने गांधी जी को सहयोग किया।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1918 Ka Ahmedabad Majdur Hadtal Ka Netrutva Kisne Kiya