1905 में बंगाल का विभाजन किसने किया?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड इरविन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) विसकाउन्ट माउंटबैटेन

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : लॉर्ड कर्जन

Explanation : 1905 में बंगाल का विभाजन लॉर्ड कर्जन ने किया। वायसराय लॉर्ड कर्जन द्वारा जुलाई 1905 में बंगाल के विभाजन की घोषणा करने के फलस्वरूप 16 अक्टूबर, 1905 को बंगाल के पश्चिमी बंगाल को हिंदू बहुसंख्यक तथा पूर्वी बंगाल को मुस्लिम बहुसंख्यक क्षेत्र घोषित कर दिया गया था। बंगाल का पुन: एकीकरण उस समय (1911) किया गया जब अंग्रेजी सरकार ने बंगानिलयों का भारी विरोध प्रदर्शन देखा और इसे प्रशासनिक दृष्टि से भी अधिक कठिन माना।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : 1905 Mein Bangal Ka Vibhajan Kisne Kiya