101वां संविधान संशोधन कब हुआ?

(A) 2015 में
(B) 2016 में
(D) 2017 में
(C) 2018 में

Answer : 2016 में

Explanation : 101वां संविधान संशोधन 2016 में हुआ था। इस संशोधन अधिनियम का संबंध GST (Goods and Service Tax) से है। राज्य सभा द्वारा 3 अगस्त, 2016 को तथा लोक सभा द्वारा 8 अगस्त, 2016 को यह संशोधन विधेयक पारित किया गया था। इनमें असोम GST को अनुसमर्थन देने वाला पहला राज्य रहा। इस अधिनियम के द्वारा संविधान के भाग 11 (अनुच्छेद 248, 249 एवं 250); भाग 12 (अनुच्छेद 268, 269, 270, 271 तथा 286); भाग 19 (अनुच्छेद 266); भाग 20 (अनुच्छेद 368) तथा 6वी, 7वी अनुसूची में संशोधन किया गया है तथा 03 नए अनुच्छेद (अनुच्छेद 246A,269A तथा 279A) जोड़े गए जबकि अनुच्छेद 268A को समाप्त कर दिया गया है।
101वें संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत संविधान में अनुच्छेद 279 (A) जोड़कर वस्तु एवं सेवा कर परिषद के गठन का प्रावधान किया गया है। इस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति अधिनियम के लागू होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर आदेश द्वारा वस्तु एवं सेवा कर परिषद का गठन हुआ। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
Tags : संविधान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 101va Samvidhan Sanshodhan Kab Hua