100वां संविधान संशोधन अधिनियम (2015) – इस संशोधन अधिनियम द्वारा भारत और बांग्लादेश के मध्य 1974 में हस्ताक्षरित ‘भू-सीमा समझौता (Land Boundary Agreement) और तत्ससंबंधी प्रोटोकॉल का अनुमोदन किया गया है। इस संशोधन के अनुसार भारत के बांग्लादेश में स्थिति 111 एन्क्लेव बांग्लादेश को प्राप्त हुए हैं तथा बांग्लादेश के भारत में स्थित 51 एनक्लेव भारत में शामिल किए गए हैं। इन एनक्लेवों को 31 जुलाई, 2015 की मध्य रात्रि से हस्तांतरित मान लिया गया है तथा सीमांकन का कार्य दोनों देशों के सर्वेक्षण विभागों द्वारा 30 जून, 2016 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। भूक्षेत्र के आधार पर भारत की जहां 17, 160. 63 एकड़ भूमि बांग्लोदश को हस्तांरित हुई है, वहीं बांग्लादेश की 7,110.02 एकड़ भूमि भारत को हस्तातंरित हुई है।
उल्लेखनीय है कि इस अधिनियम के माध्यम से भारत के पश्चिम बंगाल, असोम, त्रिपुरा एवं मेघालय राज्यों के क्षेत्रों से संबंधित संविधान की प्रथम अनुसूची के उपबंधों में संशोधन में संशोधन किया गया है।
The Constitution (One Hundredth Amendment) Act, 2015 – amended the First Schedule of the Constitution, for the purpose of giving effect to the acquiring of territories by India and transfer of territories to Bangladesh through retaining of adverse possession and exchange of enclaves, in pursuance of the Agreement between India and Bangladesh concerning the demarcation of the land boundary, signed on 16th May 1974 and its Protocal, signed on 6th September, 2011.