1 डिसमिल (Dismil) कितना होता है?

(A) 30.48 वर्ग मी.
(B) 35.48 वर्ग मी.
(C) 40.48 वर्ग मी.
(D) 45.48 वर्ग मी.

math-question

Answer : 40.48 वर्ग मी.

1 डिसमिल = 40.48 वर्ग मी. होता है। इसी तरह 1 एकड़ = 100 डिसमिल या 100 ×40.48 वर्ग मीटर =4048 वर्ग मीटर यानि 1 एकड़ में 4048 वर्ग मीटर होते हैं। बता दें कि डिसमिल एवं वर्ग कड़ी में सम्बन्ध इस प्रकार है– हम जानते हैं कि 1लट्ठा =10 कड़ी इसलिए 1 लट्ठा ×1 लट्ठा =1वर्ग लट्ठा 10 कड़ी ×10 कड़ी=1 वर्ग लट्ठा 100 वर्ग कड़ी =1 वर्ग लट्ठा अर्थात 1 वर्ग लट्ठा =100 वर्ग कड़ी Note: ध्यान दें कड़ी दूरी की यूनिट है। और वर्ग कड़ी क्षेत्रफल की यूनिट है। 1 डिसमिल =10 वर्ग लट्ठा
Tags : गणित प्रश्नोत्तरी गणितीय पहेलियाँ सामान्य गणित प्रश्न उत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1 Decimal Kitna Hota Hai